पालिका ने चलाया विशेष सेनेटाइजेशन अभियान
फतेहपुर, शमशाद खान । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा शनिवार को विशेष सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया। जिसके तहत कई मुहल्लों में ब्लीचिंग का छिड़काव करके लोगों को साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया गया।
![]() |
चौक चौराहे पर सेनेटाइज करवाते पालिका कर्मी। |
नगर पालिका परिषद के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़ व मो0 हबीब की देखरेख में पालिका कर्मियों ने बाकरगंज चैराहे से लाठी मोहाल, चैक चैराहा, तकिया तले, पनी मोहल्ला, वर्मा चैराहा, ज्वालागंज, ठाकुर दरियाव सिंह होते हुए पीरनपुर, वर्मा चैराहा, साईं मंदिर कलेक्टरगंज, हरिहरगंज, देवीगंज, राधानगर चैराहे तक सोडियम व ब्लीचिंग पाउडर से निर्मित सेनेटाइजेशन कराया गया। पालिका कर्मियों ने लोगों से आहवान किया कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार चलकर कोरोना को मात देने का काम करें। इस मौके पर सफाई नायक गजंफर हुसैन, परवेज अहमद, मुकेश, नफीस अहमद, बिरजू ने भी कर्मचारियों से स्प्रे मशीन द्वारा छिड़काव कराया।
No comments