प्रधानी चुनाव जीतने के बाद विरोधियों के घर की मारपीट, मुकदमा दर्ज
पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर की पूछताछ
फतेहपुर, शमशाद खान । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद से जिले में घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी है। शुक्रवार को सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सरौली गांव मंे प्रधान पद का चुनाव जीतने के बाद जश्न मनाते हुए कुछ लोग विरोधियों के घर पहुंचे और जमकर मारपीट की। जिसमें कई लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल भेजा और मुकदमा दर्ज करके दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
![]() |
जिला चिकित्सालय में उपचार व मेडिकल परीक्षण के लिए आये पीड़ित। |
बताते चलें कि सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सरौली गांव में प्रधानी का चुनाव पन्नालाल भुर्जी की बहू सावित्री देवी पत्नी अमित कुमार व सुरेन्द्र मौर्या की पुत्री वंदिता मौर्या ने लड़ा था। जिसमें वंदिता मौर्या चुनाव जीत गयी थी। शुक्रवार को वंदिता मौर्या के पिता व उनके समर्थक जीत का जश्न मनाते हुए विरोधी पन्नालाल भुर्जी के आवास पहुंचे जहां पटाखे फोड़कर नारेबाजी की गयी। जिसका पन्नालाल भुर्जी व उसके परिवार के लोगों ने विरोध दर्ज कराया। विरोध करने पर सुरेन्द्र मौर्या व उसके साथ रंजीत मौर्य, पवन मौर्य, अशोक मौर्य, धीरज मौर्य, दयाराम, दुर्गा मौर्य, सुरजीत मौर्य, मोतीलाल मौर्य, झूरीलाल राम आसरे मौर्य, मिश्रीलाल, कृष्ण कुमार सहित लगभग दो दर्जन लोगों ने पन्नालाल भुर्जी व उनके परिवारीजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी और महिलाओं के साथ भी अभद्रता की। घटना को अंजाम देने के बाद उक्त लोग मौके से फरार हो गये। गांव में हुए इस काण्ड की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज व मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने सुरेन्द्र मौर्य समेत सभी लेागों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए रंजीत मौर्य व अशोक मौर्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और शेष आरोपी पुलिस पकड़ से दूर हैं। इस मामले पर सीओ खागा ने बताया कि सुरेन्द्र मौर्य व उनके समर्थकों ने प्रधानी चुनाव में मिली जीत को लेकर शुक्रवार को जश्न मनाते हुए विरोधी प्रत्याशी के परिवारीजनों पर हमला कर दिया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज करके दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
No comments