Breaking News

धन-बल के दम पर हल्का इंचार्ज ने पीड़ितों पर दर्ज किया मुकदमा

पीड़ितों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार 

फतेहपुर, शमशाद खान । चुनावी रंजिश व जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत पर दबंगों के विरूद्ध दर्ज किये गये मुकदमें में मुल्जिमानों द्वारा धन-बल का प्रयोग करके हल्का इंचार्ज के जरिये पीड़ितों पर ही मुकदमा दर्ज करा दिया गया। हल्का इंचार्ज ने मुल्जिमानों का हल्की धाराओं में चालान करके बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। जिस पर पीड़ितों ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

एसपी को शिकायती पत्र देने जाते पीड़ित।

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को दिये गये शिकायती पत्र में इकबाल कुरैशी पुत्र मुस्तफा कुरैशी निवासी ग्राम सिमौर थाना गाजीपुर ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उसने ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था लेकिर वह हार गया था। जिस पर परिवार के ही लोगों द्वारा उन पर फब्तियां कसना शुरू कर दिया गया था। बताया कि छह मई की सुबह लगभग आठ बजे उसके हिस्से की जमीन पर योजनाबद्ध तरीके से दबंगों ने कब्जा करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर जान से मारने की नियत से दौड़ लिया। उसके घर में घुसकर लाठी-डण्डा व धारदार हथियार से मारपीट कर लहुलूहान कर दिया। पीड़ित ने एसपी को बताया कि उसने थाने पहुंचकर बरकतउल्ला पुत्र नजीर, हुजैफा, ताहा पुत्रगण बरकतउल्ला व माज पुत्र अब्दुल हफीज के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आनन-फानन में बरकतउल्ला व उसके लड़के को पकड़ लिया और थाने ले गयी। जहां हल्का इंचार्ज शशिभान सिंह ने मुल्जिमानों को डराया-धमकाया। जिससे बरकतउल्ला के परिजनों ने कुछ राजनीतिक लोगों से धनबल का प्रभाव डलवाकर हल्का इंचार्ज के माध्यम से पीड़ित व उसके सहयोगियों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया। हल्का इंचार्ज ने मुल्जिमानों को थाने से छोड़ दिया और अगले दिन हल्की धाराओं में चालान करके बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि क्षेत्राधिकारी जाफरगंज से मामले की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये।  


No comments