होमगार्ड के शव का हिन्दू महासभा ने कराया दाह संस्कार
फतेहपुर, शमशाद खान । वैश्विक महामारी का कहर थमने का नाम रहीं ले रहा है जहां प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है वहीं अब तक कुछ लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। महामारी से जूझ रहे एक होमगार्ड की मौत हो गयी। परिजनों ने शव को छूने से मना कर दिया। जिस पर मृतक की पत्नी के फोन पर पहुंचे हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं व समाजसेवी ने अर्थी सजाई और भिटौरा घाट ले जाकर दाह संस्कार किया।
![]() |
होमगार्ड के शव को भिटौरा ले जाते हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता। |
बताते चलें कि शहर के सिविल लाइन महिला डिग्री कालेज के समीप रहने वाले होमगार्ड कमलेश सोनी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गये थे। जिनका इलाज चल रहा था लेकिन वह जिन्दगी की जंग हार गये। देर रात उनकी मौत हो गयी। कोरोना संक्रमण होने के कारण परिजनों ने शव को छूने तक से इंकार कर दिया। रोती-बिखलती पत्नी ने मोबाइल के जरिये इसकी जानकारी हिन्दू महासभा के प्रान्तीय महामंत्री मनोज त्रिवेदी को दी। जिस पर महासभा के कार्यकर्ता शशिकांत मिश्रा, नजऊ पाण्डेय एवं समाजसेवी अशोक तपस्वी उनके आवास पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनकी अर्थी सजाने का काम किया और शव को समाजसेवी के वाहन के जरिये भिटौरा घाट ले जाया गया। जहां शव का दाह संस्कार कराया गया। प्रान्तीय महामंत्री ने कहा कि लोगों की मदद करने का सिलसिला महासभा द्वारा लगातार जारी रहेगा। उन्होने कहा कि अगर महामारी के दौरान किसी को कोई समस्या है तो उनसे सम्पर्क कर सकता है। जब तक उनके शरीर में जान है तब तक वह लोगों की मदद करेंगे।
No comments