ग्यारह निराश्रित बच्चों को समाजसेवी ने दिये नये जूते-मोजे
स्वच्छता ग्राहियों को बांटी होम्योपैथिक औषधि व मास्क
फतेहपुर, शमशाद खान । डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने आचार्य रामनारायण द्वारा संचालित बाल संस्कार शाला के चिन्हित काशीराम कालोनी गड़रियन पुरवा में चार व विनोबा नगर के सात निराश्रित बच्चों को नए जूते मोजे एवं हरिहरगंज सभासद अतीश पासवान द्वारा हरिहरगंज वार्ड के सभी स्वच्छता ग्राहियों व गोपाल रस्तोगी सभासद के माध्यम से सफाई नायक परवेज को सैय्यदवाड़ा व चंदियाना वार्ड के सभी स्वछताग्रहियों साथ ही विनोवा नगर में गिहार जाति के लोगो को आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा
![]() |
बच्चों को जूते-मोजे वितरित करते समाजसेवी। |
प्रमाणित एवं कोरोना के संक्रमण को कम करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 व मास्क का निःशुल्क वितरण किया। साथ ही डॉ अनुराग द्वारा सभी को हाथ धुलने, मास्क को अच्छी तरह से नाक तक कवर करके पहनने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन और विटामिन सी युक्त फल नींबू व संतरे का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया। साथ ही यह भी कहा कि डरे नही क्योंकि भय हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को घटाता है। हम लड़ेंगे व जीतेंगे। इस अवसर पर हरिहरगंज सभासद अतीश पासवान, सभासद गोपाल रस्तोगी, परवेज सफाई नायक एवं प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायन, अभिनव श्रीवास्तव, गुरमीत सिंह उपस्थित रहे।
No comments