Navratri 2021: मास्क लगाकर भक्तों ने की पूजा-अर्चना
नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है। कोविड संक्रमण के चलते कुछ भक्तों ने मंदिरों से दूरी बना घर पर माता रानी के दरबार सजाकर कलश स्थापना की। वहीं कई मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की छुटपुट भीड़ दिखी। इस बार कोरोना महामारी के कारण आम नवरात्रों की तरह किसी भी मंदिर में आपाधापी की स्थिति देखने को नहीं मिली।
कानपुर संवाददाता गौरव शुक्ला:- हां मंदिर प्रांगण में सामाजिक दूरी का पालन मंदिर प्रशासन व पुलिस प्रशासन नहीं करा पा रहा था। हालांकि सभी भक्त मास्क लगाकर और सैनिटाइज होने के बाद ही मंदिर प्रांगण में प्रवेश कर रहे थे।
वहीं जंगली देवी मंदिर में पंडित जी भक्तों से लेकर प्रसाद भी चढ़ा रहे थे, जबकि इस पर पूर्णतया रोक लगी हुई है। गोविंद नगर दुर्गा मंदिर में भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा था, लेकिन दूर से ही माता के दर्शन कर भक्त बाहर लौट रहे थे।
बारादेवी मंदिर के पट नहीं खोले गए, भक्त बाहर से ही दर्शन करने के बाद घर लौट गए। कोरोना काल के चलते इस बार भक्तों ने घर पर ही कलश स्थापना कर माता का गुणगान किया।
No comments