राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान पर ओबीसी मोर्चा ने जताई नाराज़गी
22 सितंबर को राहुल गांधी का पुतला दहन करेंगे भाजपाई
फतेहपुर, मो. शमशाद । अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान दिये जाने पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने नाराज़गी जताते हुए इसे ओबीसी समाज का अपमान करार दिया व राहुल गांधी के घर का घेराव करने व पुतला फूंकने की बात कही। बुधवार को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विपक्ष के नेता एवं पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के अमेरिका में आरक्षण के विरोधी बयान पर जमकर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि अमेरिका में दिए गए एक इंटरव्यू में राहुल गांधी ने एससी एसटी व ओबीसी समाज के आरक्षण को समाप्त करने की बात कही है। जिसका ओबीसी समाज पुरजोर विरोध करता है। उन्होंने गांधी परिवार पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा काका कालेलकर आयोग की रिपोर्ट को दबाने का कार्य किया है। उन्होंने संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के चुनाव हारने के लिए भी कांग्रेस को
![]() |
पत्रकारों से बातचीत करते क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा। |
ज़िम्मेदार ठहराया। कहा कि नेता विपक्ष के आरक्षण विरोधी बयान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विरोध किया जाएगा जिसमे प्रेस के माध्यम से जनता तक बात को पहुंचाया जाना, गुरुवार को प्रदेश के पदाधिकारी से लेकर मंडल स्तर तक के भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध करेंगे व नमो ऐप पर पोस्ट डालेंगे। साथ ही 22 सितंबर को कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी जनपदों मे जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में हाथों में तख्तियां लेकर राहुल गांधी का विरोध करेंगे व पुतला दहन करेंगे। साथ ही कहा कि इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ता नेता विपक्ष के घर का घेराव करके भी विरोध दर्ज कराने का कार्य करेंगे। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे, जिला महामंत्री अमित शर्मा आदि रहे।
No comments