Breaking News

युवाओं ने उठाई स्कूल बाउंड्री वॉल निर्माण की मांग

वनांगना संस्था के नेतृत्व गांव के युवाओं ने बीडीओ को दिया ज्ञापन

बांदा, के एस दुबे - बाउंड्री वॉल न होने से स्कूल में अराजकतत्वों का जमावड़ा रहता है। अन्ना मवेशी पौधे व घास सफाचट कर देते हैं। छात्र-छात्राओं के लिए खेल मैदन भी नहीं है। वनांगना संस्था  के बैनर तले कई गांव के युवाओं ने महुआ खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर स्कूल की बाउंड्री वॉल निर्माण की मांग की है। बुधवार को वनांगना संस्था द्वारा चलाए जा रहे तरंग मेरे सपने मेरी उड़ान कार्यक्रम के तहत महुआ ब्लाक के कई गांवों के युवाओं ने भवई गांव में जूनियर विद्यालय की बाउंड्री वॉल न होने की शिकायत संबंधी मांग पत्र बीडीओ को सौंपा। उन्होंने कहा

कि स्कूल में बाउंड्री वॉल न होने की वजह से छात्र-छात्राओं को खेलने-कूदने में समस्या होती है। जबकि शासनादेश है कि स्कूलों में खेल का मैदान होना जरूरी है। इससे बच्चों में छिपी प्रतिभाएं बाहर आती हैं। उनमें निखार आता है। इस मुद्दे पर भवई सहित कल्हरा, सराय, पनगरा, हुसैनपुर गांव के किशोर व युवाओं ने मिलकर आवेदन बनाया और खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जाकर सौंपा। इस दौरान संस्था की शोभा देवी, राजेंद्र कुमार समेत समुदाय से पंकज, युवराज, ज्ञान, नरेंद्र कुमार, घनश्याम, बाबू, रामबाबू, अमन कुमार, अरविंद, विमलेश कुमार, कमलेश, अर्जुन आदि शामिल रहे।

No comments