Breaking News

कानपुर में प्रधानमंत्री कानपुरियों के अंदाज में:-ठग्गू के लड्डू के यहां क्या लिखा होता है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आइआइटी के दीक्षा समारोह में देश की मेधा को सफल जीवन का मंत्र दिया तो कानपुर के लोगों को विकास वाले डबल इंजन की सरकारों का काम बताया। निराला नगर मैदान में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री ने कानपुरियों के अंदाज में बात कही और ठग्गू के लड्डू के जुमले पर लोगों को दुलराने का प्रयास किया।
कानपुर कार्यालय संवाददाता:- कानपुर के निराला नगर मैदान पर आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने मंच से रिमोट का बटन दबाकर 12,600 करोड़ रुपये की कानपुर मेट्रो और बीना-पनकी पाइपलाइन परियोजनाओं का लोकार्पण किया। यहां पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बिठूर के शौर्य गाथा वाली शॉल और मेट्रो ट्रेन का मॉडल भेंट किया। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन भी कनपुरिया अंदाज में शुरू किया।

प्रधानमंत्री ने जनसभा की शुरुआत करते हुए कानपुर की धरती को ऋषि मुनियाें की तपोस्थली, क्रांतिवीरों की प्रेरणा स्थली, आजाद भारत को औद्योगिक गति देने वाले और ऊर्जा देने वाला बताते हुए शत-शत नमन। ये कानपुर ही है जिसने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सुंदरजी भंडारी और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे विजनरी नेतृत्व को गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आज सिर्फ कानपुर को ही खुशी है, वरुण देवता को भी इस खुशी में हिस्सा लेने का मन कर गया। कानपुर के लोगों का जो मिजाज है, जो कनपुरिया अंदाज है, जो उनकी हाजिर जवाबी है, उसकी तुलना ही नहीं की जा सकती है। ये ठग्गू के लड्डू के यहां क्या लिखा होता है, ठग्गू के लड्डू के यहां क्या लिखा है- ऐसा कोई सगा नहीं..., ऐसा कोई सगा नहीं..., आप जो कहते हैं कहते रहिए। लेकिन, मैं तो यही कहूंगा और मैं कहूंगा कि ये कानपुर ही है, जहां ऐसा कोई नहीं जिसको दुलार न मिला हो। पहले जब संगठन के काम के लिए आपके बीच आना होता था तो कानपुर में खूब सुनता था, झाड़े रहो कलटरगंज, झाड़े रहो कलटरगंज.., आजकल भी आप बोलते हैं, कि नई पीढ़ी के लोग भूल गए। आज मंगलवार है और पनकी वाले हनुमान जी के आशीर्वाद से आज यूपी के विकास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ रहा है। आज कानपुर को मेट्रो कनेक्टिविटी मिली है, साथ ही बीना रिफाइनरी से भी कानपुर अब कनेक्ट हो गया है। इससे कानपुर के साथा यूपी के अनेकों जिलों में पेट्रोलियम उत्पाद अब और आसानी से सुलभ होंगे।

No comments