Breaking News

कानपुर: लो सफर शुरू हो गया ,10 रुपये में करें मेट्रो का सफर, नहीं होगा टिकट रिफंड

एक मेट्रो स्टेशन से दूसरे मेट्रो स्टेशन तक का किराया 10 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि आईआईटी से मोतीझील तक नौ किलोमीटर की यात्रा करने के लिए 30 रुपये का टिकट कटाना पड़ेगा। जिस स्टेशन तक का टिकट लिया है, उससे ज्यादा यात्रा करने पर डिफरेंस (अतिरिक्त भाड़ा) वसूला जाएगा।
कानपुर कार्यालय संवाददाता गौरव शुक्ला:- टिकट भी अधिकतम दो घंटे ही मान्य रहेगा। वहीं यदि आपने एक बार टिकट ले लिया तो रिफंड या कैंसिल नहीं होगा। टिकट क्यूआर कोड युक्त होगा। जिस स्टेशन से टिकट लिया है, यदि यात्री उसी स्टेशन में उतरना चाहेगा तो इसके लिए समयसीमा 20 मिनट निर्धारित की गई है। इसी तरह जिस स्टेशन तक का टिकट लिया है, उस स्टेशन से बाहर निकलने की अधिकतम समयसीमा दो घंटे है।

यदि कोई यात्री आईआईटी से मोतीझील तक जा रहा है, किसी कारणवश उसे यात्रा गीता नगर तक ही करनी है। लेकिन उसके पास टिकट मोतीझील तक का है। यदि यात्री ने गीता नगर स्टेशन में उतरने की कोशिश की तो एएफसी (आटोमैटिक फेयर कलेक्शन) मशीन में टिकट टच करने पर गेट नहीं खुलेगा। उचित वजह बताने पर गार्ड यात्री को बाहर निकालेंगे। इसके विपरीत जिस मेट्रो स्टेशन तक का टिकट लिया है, यदि उससे आगे के स्टेशनों तक यात्रा की तो जितने ज्यादा स्टेशनों तक की यात्रा की होगी, उसका भाड़ा वसूला जाएगा।

मेट्रो छुड़ाएगा गुटखा की लत
यूपीएमआरसी मेट्रो में यात्रा करने वालों की गुटखा, पान मसाला खाने की लत छुड़ाएगा। मेट्रो स्टेशन में जाते समय सभी यात्रियों की तलाशी ली जाएगी। इस दौरान यदि उनके पास गुटखा, पान मसाला मिला तो उसे जब्त कर लिया जाएगा, उसे मशीन में डालकर नष्ट किया जाएगा। गुटखा, पान मसाला खाकर जाने में भी मनाही रहेगी।

यात्रा                    किराया
एक स्टेशन तक    10 रुपये
दो स्टेशन तक        15 रुपये
तीन से छह स्टेशन तक    20 रुपये
सात से नौ स्टेशन तक    30 रुपये

(नोट - मेट्रो टिकट से प्रवेश के बाद उसी स्टेशन से निकास की समय सीमा अधिकतम 20 मिनट, अन्य स्टेशनों से निकास की समय सीमा अधिकतम 2 घंटे )

No comments