Breaking News

वितरकों का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

जिला वितरक एसोसिएशन के संरक्षक बने दिनेश चंद्र साहू

फतेहपुर, शमशाद खान । जिल वितरक एसोसिएशन की बैठक में पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र साहू को एसोसिएशन का संरक्षक नियुक्त कर दिया गया। पदाधिकारियों ने उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात वितरकों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि वितरकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

शहर के आरके पुरम स्थित गर्ग आवास में एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष प्रदीप गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि के रूप में घनश्यामदास गुप्त ने शिरकत की। बैठक में दिनेश चंद्र साहू को संरक्षक पद की जिम्मेदारी देते हुए फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि दिनेश

बैठक में भाग लेते वितरक।

चंद्र साहू का दस वर्षों का कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा। उनके मार्गदर्शन में वितरक एसोसिएशन कार्य करेगा। महामंत्री ने कहा कि किसी भी व्यापारी का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुछ लोग वितरकों को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा। कम्पनियों की मनमानी पर ऐसी कम्पनियों का बहिष्कार भी किया जाएगा। बैठक का संचालन महामंत्री अनिल सिंह गौतम ने किया। इस मौके पर साजन गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, दिनेश चंद्र साहू, विजय साहू, राजीव पुरवार, महेंद्र गुप्ता, अनिल अग्निहोत्री, सूर्यकांत गुप्ता भी मौजूद रहे। 


No comments