Breaking News

वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया ने गरीबों को दिए कंबल

फतेहपुर, शमशाद खान । वेलफेयर पार्टी ऑफ इण्डिया के तत्वाधान में रविवार को शहर के वीआईपी रोड आबूनगर में कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग एक सैकड़ा गरीब महिला-पुरूषों को कंबल वितरित किए गए। कंबल वितरण समारोह का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि शहर काजी शहीदुल इस्लाम अब्दुल्ला ने किया। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम का आगाज होने के साथ ही गरीबों को ठंड से महफूज रखने के लिए वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कफील अहमद सिद्दीकी द्वारा कम्बल वितरण किया जाना एक सराहनीय कार्य है। सही मायनों में यही इंसानियत है कि एक इंसान दूसरे इंसान की जरूरतों को महसूस करें

गरीबों को कंबल वितरित करते अध्यक्ष कफील अहमद सिद्दीकी।

और जितना उससे हो सके उनकी मदद करे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में जागरूकता आती है और प्रेरणा भी मिलती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया के अध्यक्ष एवं एसियन फ्रन्ट मानवाधिकार के सदस्य कफील अहमद सिद्दीकी ने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि शरद ऋतु में गरीबों को समय से कम्बल दे दिए जाएं। इसके लिए बाकायदा जरूरतमंदों को चिन्हित कर आज कम्बल वितरित किए गए हैं। उनकी हेल्प सेवा संस्था द्वारा भी गरीबों की समय-समय पर मदद की जाती रहती है। उनका प्रयास रहता है कि गरीबों के लिए जो भी उनसे हो सके वह करते रहें ताकि गरीब के चेहरे पर भी मुस्कान आ सके। सभी गरीब महिला-पुरषों को क्रमवार कम्बल वितरण किया गया। इस कार्य में जनसेवक इरफान खान, इशरत खान, मजहर हुसैन एडवोकेट, रईस खान, फैज खान, बाबूजी व बासू का योगदान सराहनीय रहा।


No comments