Breaking News

पुलिस व आबकारी की टीम ने छापा मार पकड़ी पांच शराब भट्ठी

230 लीटर कच्ची शराब के साथ उपकरण बरामद 

ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी, पनपने नहीं दिया जाएगा अवैध कारोबार

फतेहपुर, शमशाद खान । जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बकेवर थाने व आबकारी की संयुक्त टीम ने ग्राम कंजरनडेरा में छापा मारकर जहां पांच शराब भट्ठियां पकड़ी वहीं मौके से 230 लीटर शराब व उपकरण बरामद करते हुए 11 कुंतल 50 किलोग्राम लहन नष्ट कराया। इस मामले में फरार पांच अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। संयुक्त टीम ने बताया कि संदिग्ध गांवों की ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जा रही है। अवैध शराब के कारोबार को जिले में पनपने नहीं दिया जाएगा। 

लहन को नष्ट करती पुलिस।

बकेवर थानाध्यक्ष संगम लाल प्रजापति की अगुवई में पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने ग्राम कंजरनडेरा में ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई। जिसमें सामने आया कि गांव में अवैध शराब की भट्ठियां धधक रही हैं। जानकारी मिलते ही संयुक्त टीम ने गांव में छापा मारा और मौके से पांच शराब की भट्ठियां जहां पकड़ी वहीं मौके से 230 लीटर अवैध शराब व उपकरण बरामद करते हुए 11 कुंतल 50 किलोग्राम लहन को नष्ट कराया। छापेमार कार्रवाई के दौरान राम आसरे, टक्कर, अच्छेलाल, जयराम व मंगल मौके से फरार हो गए। जिनके खिलाफ पुलिस ने संसुगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांवों में ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जा रही है। जिससे अवैध शराब के कारोबार को यहां पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होने बताया कि यह अभियान लगातार चलेगा और इसमें शामिल लोगां के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नाहर सिंह, आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर, कांस्टेबल महबूब खां, हेड कांस्टेबल यासीन खां, कांस्टेबल प्रेमपाल सिंह, प्रवीण यादव, कमल रतन, हरि सिंह, आकाश कुमार व्यास, आशीष सिंह चौहान, ऋषि किशोर, महिला कांस्टेबल ललिता, पूनम यादव व पार्वती शामिल रहीं। 


No comments