Breaking News

मुख्यमंत्री से मिले सामाजिक कार्यकर्ता योगेश

तालाब का सौंदर्यीकरण व धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कराने की मांग 

फतेहपुर, शमशाद खान । जिले में आस्था का केंद्र तांबेश्वर मंदिर परिसर के तालाब का सौंदर्यीकरण व अन्य धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कराए जाने की मांग को लेकर जनपद के मूल निवासी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले के एपीएस योगेश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। श्री त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मांग पर सकारात्मक रूप से शीघ्र कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते सामाजिक कार्यकर्ता योगेश त्रिपाठी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप योगेश त्रिपाठी ने ज्ञापन देकर बताया कि सिद्धपीठ ताम्बेश्वर मंदिर जनपद के आम जनमानस के मध्य प्रमुख धार्मिक आस्था का केंद्र है, लेकिन मंदिर परिसर स्थित तालाब की स्थिति अत्यंत दयनीय है। श्री त्रिपाठी का कहना रहा कि यदि शासन ने तालाब का सौंदर्यीकरण करा दिया तो जनपदवासियों को धार्मिक पर्यटन का नया केंद्र मिल सकता है। इसी प्रकार शहर के दक्षिणी क्षेत्र में रेलवे लाइन के उस पार स्थित दुर्गा मंदिर में बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त होने से आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधाओं का निरंतर सामना करना पड़ता है। आवारा जानवरों का मंदिर में प्रवेश हो जाता है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से कार्य के संदर्भ में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि योगश त्रिपाठी मूलतः जनपद के निवासी हैं। विगत 16 वर्षों से लखनऊ और नई दिल्ली में रहकर सामाजिक आंदोलन में सक्रिय हैं। दिव्यांगों, वृद्धजनों, पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के देश के विभिन्न स्थानों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान योगेश त्रिपाठी को विविध पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है।


No comments