Breaking News

श्वेत क्रांति की मिसाल बनी नंदी ग्राम गौशाला

फतेहपुर, शमशाद खान । जहां एक तरफ गौप्रेमी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश के बाद भी गौशालाओं का बुरा हाल है, कहीं चारे के अभाव में तो कहीं रख-रखाव के अभाव में गोवंश दम तोड़ रहे हैं। वहीं लक्ष्मणपुर की नन्दी ग्राम गौशाला अन्य गौशालाओं के लिए नजीर बनी हुई है। जहां गायों के लिए बेहतर हरे चारे, भूसे के साथ यहां दाने और चोकर भी गायों को दिया जाता हैं। गौवंशो के विचरण के साथ छाया के लिए टीन शेड तक की सर्वापरि व्यवस्था की गई है। गौशाले में पानी के लिए अलग से नांद बनवाई गई हैं। गौशाला के रख-रखाव और व्यवस्था में सचिव ललित

गौशाला में बनी नांद में पानी पीती गाय।

गौतम का विशेष योगदान है। जिसके कारण नंदीग्राम गौशाला जनपद की उत्तम गौशालाओं में शुमार की जाने लगी है। अभी कुछ दिन पूर्व ही जनपद की कलेक्टर अपूर्वा दुबे ने इस गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला के निरीक्षण के दौरान यहां की व्यवस्थाएं पूरी तरह चाक-चौबंद पाई गई। जिस पर गौशाला की व्यवस्था से प्रभावित होकर डीएम ने सचिव ललित गौतम की सराहना करते हुए आगे ऐसे कार्यों को करते रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया था।


No comments