जूम एप के जरिए डीएम प्रधानों से हुए रूबरू
संक्रमण को रोकने के लिए डीएम ने प्रधानों को दिए अहम टिप्स
बांदा, के एस दुबे । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह द्वारा कोविड-19 के नियंत्रण के संबंध में एक आवश्यक बैठक जूम एप (वर्चुअल) के माध्यम से की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चंद्र वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा नवनिर्वाचित 465 ग्राम प्रधान सहित ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए वर्तमान परिस्थितियों में ग्राम प्रधानों के महत्वपूर्ण दायित्व एवं कर्तव्यों को बताया। कोविड महामारी से बचाव व क्षेत्र में संक्रमण को रोकने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। उन्होंने कहा कि जनपद में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए दो फेकलिटी संचालित है। इसमें राजकीय मेडिकल में एल-3 एवं संयुक्त मंडलीय चिकित्सालय
![]() |
वर्चुअल बैठक लेते डीएम |
एल-2 के रूप में स्थापित है। इसमेें निरंतर कोविड संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि आप निर्वाचित होकर आपकी जीत हुई है। इस संकट की घड़ी में जश्न मनाने का समय नहीं है। वर्तमान में ग्राम निगरानी समिति पुनः सक्रिय की गई है, जिसके आप अध्यक्ष है। आप प्रतिदिन निगरानी समिति की बैठक करते हुए ग्राम में कोरोना के लक्षणयुक्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उसकी सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी एवं इंटीगे्रटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को दें। जिससे चिकित्सा विभाग की गठित टीमों के माध्यम से मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा सके। यदि कोई व्यक्ति गंभीर है तो उसको 108 एंबुलेंस के माध्यम से कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाए ताकि उसका उपचार हो सके। उन्होंने कहा कि जो भी प्रवासी कामगार बाहर से आ रहे है उन्हें क्वारंटीन किया जाए। इससे वह अपने परिवार या ग्राम्य के अन्य लोगों को संक्रमित न कर सके। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि ग्राम में टीकाकरण करवाने के लिए ग्रामवासियों को जागरूक करें तथा कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना, दो गज की दूरी एवं हाथों को सैनिटाइज स्वयं करें। दूसरों को भी जागरूक करें। वर्तमान में कोरोना कफ्र्यू लागू है। अनावश्यक घरों से बाहर न निकले अगर बहुत जरूरी हो तो ही घरों से बाहर निकलें। बच्चों एवं बुजुर्गों को घरों से बिल्कुल न निकलने के लिए ग्रामवासियों को जागरूक करें। पूर्व में निगरानी समिति द्वारा पल्स आक्सीमीटर एवं थर्मल स्कैनर का प्रयोग कर जांच की जाए।
टीकाकरण कार्यक्रम में मांगा सहयोग
बांदा। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें प्रथम चरण में हेल्थकेयर वर्कर, द्वितीय चरण में फ्रन्टलाइन वर्कर तथा वर्तमान में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण हो रहा है। ग्राम प्रधानों से कहा कि गांव में टीकाकरण करवाने के लिये ग्रामवासियों को जागरूक करें। कोविड संक्रमण से बचाव के लिये मास्क लगाना, दो गज की दूरी और हाथों को सेनेटाइज करना जरूरी है। यह स्वयं करें तथा दूसरों को भी जागरूक करें। वर्तमान में कोरोना कर्फ्यू लागू है, जरूरी न हो तो अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें।
No comments