Breaking News

सिलेंडरों के खाली होते ही तत्काल कराएं रिफलिंग: डीएम

मेडिकल कालेज में आयोजित कोविड संबंधी बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

दो सैकड़ा से अधिक डी टाइप के सिलेंडरों की है उपलब्धता़

बांदा, के एस दुबे । आक्सीजन के जो भी सिलेंडर खाली होते जाए तो उनकी तत्काल रिफलिंग कराएं। आक्सीजन की बिल्कुल कमी नहीं होनी चाहिए। जिन मरीजों को आक्सीजन की आवश्यकता हो तो तत्काल उन्हें मुहैया कराएं। उपरोक्त यह निर्देश कोविड की बैठक में डीएम ने दिए। 

राजकीय मेडिकल कालेज के एल-3 कोविड अस्पताल में कोविड संबंधी बैठक जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) एमपी सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज डा. मुकेश यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश वर्मा आदि चिकित्सकगण मौजूद रहे। बैठक में जिलाधिकारी आनंद कुमार

बैठक में निर्देश देते जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह

सिंह ने कोविड अस्पताल की विस्तार से समीक्षा की गई। प्राचार्य डा. मुकेश यादव द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में आक्सीजन के डी-टाइप के 210 सिलेंडर भरे हुए है एवं डी टाइप के 160 सिलेंडर रनिंग में है। जो हमीरपुर/कानपुर से निरंतर निर्बाध रूप से चक्रानुसार भरने के लिए भेजे गए है। जिलाधिकारी ने प्राचार्य को निर्देशित किया कि आईसोलेशन वार्ड एवं एचडीयूआईसीयू से आक्सीजन सिलेंडर खाली हो रहे है, उनको तत्काल रिफलिंग के लिए भेजे जाए। इमरजेंसी में जो भी मरीज आ रहे है उन्हें तत्काल भर्ती किया जाए तथा इमरजेंसी में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं आक्सीजन की उपलब्धता के संबंध में प्रतिदिन की सूचना अधोहस्ताक्षरी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराएं तथा सुनिश्चित किया जाए कि आक्सीजन की कमी किसी भी दशा में न होने पाए। उन्होंने प्राचार्य को निर्देश दिए कि आयुक्त के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्साधिकारी हमीरपुर से वार्ता कर 20 आक्सीजन सिलेंडर तत्काल प्राप्त करें। बैठक में उपस्थित प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में 188 मरीज भर्ती है। जिसमें 52 मरीज आईसीयू वेंटीलेटर में भर्ती है। जिनका चिकित्सकों द्वारा निरंतर उपचार किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा प्राचार्य को निर्देशित किया कि कोरोना पीड़ित मरीजों को शासन की गाइडलाइन के अनुसार समय-समय पर नास्ता, खाने आदि की व्यवस्था निरंतर सुनिश्चित कराई जाए। बैठक में उपस्थित डा. एसके कौशल को निर्देशित किया गया कि जो भी कोविड संक्रमित मरीज की मृत्यु हो रही है उनकी सूचना प्रतिदिन कोविड पोर्टल पर तत्काल फीड कराई जाए तथा डा. मुकेश बंसल को निर्देशित किया कि जिस बेड में कोविड संक्रमित मरीज की मृत्यु हो उस बेड को तत्काल सैनिटाइज कराया जाए। डीएम ने उप जिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार को निर्देशित किया कि कोविड संक्रमित मरीज की मृत्यु के उपरांत शव वाहन को बुलाकर कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही दाह संस्कार कराया जाए। सीएमओ को निर्देशित किया कि आरआरटी टीमों के माध्यम से कोविड कंट्रोल रूम से समय-समय पर उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की जाए। यदि कोई गंभीर हालात में हो तो उसे तत्काल एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराते हुए कार्यवाही की जाए। 

कोविड मरीज का बेड सेनेटाइज किया जाये

बांदा। बैठक में जिलाधिकारी ने डा. एसके कौशल को निर्देश दिया कि कोविड संक्रमित जिन मरीज की मृत्यु हो रही है, उनकी सूचना प्रतिदिन कोविड पोर्टल पर तत्काल फीड कराई जाये। डॉ. मुकेश बंसल को निर्देश दिया कि जिस बेड में कोविड संक्रमित मरीज की मृत्यु हो रही है, उस बेड को तत्काल सेनेटाइज कराया जाये। उन्होंने एसडीएम सदर को निर्देशित किया कि कोविड संक्रमित मरीज की मृत्यु के बाद शव वाहन को बुलाकर कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही दाह संस्कार कराया जाये।

सुरक्षा कर्मियों को भी मास्क मुहैया करवायें

बांदा। जिलाधिकारी ने प्राचार्य को निर्देश दिया कि मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को मास्क वितरित कराये जायें साथ ही वे जिस जगह पर ड्यूटी कर रहे हैं, वहां सेनेटाइजेशन कराया जाये। ऑक्सीजन सिलेण्डर को वाहन में अपलोड/अनलोड करने वाले कर्मचारियों को डबल मास्क लगवाये जायें। 


No comments