Breaking News

खाकी ने दिखाई सख्ती, बंद कराईं दुकानें, फेंकी सब्जी

तमाम दुकानदारों को दी घुड़की और किया चालान 

बांदा, के एस दुबे । लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस रंग में आ गई। शनिवार को चैक बाजार इलाके में स्थित सब्जी मंडी में खाकी का खौफ देखने को मिला। दबंगई पर आमादा पुलिस कर्मियों ने दुकानदारों के साथ न सिर्फ अभद्रता की बल्कि लाठियां भांजी और उनकी सब्जियां सड़क पर उठाकर फेंक दीं। बेचारे दुकानदार साहब-साहब कहते रह गए। इतना ही नहीं आवश्यक सेवाओं की दुकानों को भी पुलिस ने नहीं छोड़ा और दुकानें बंद करा दीं। कई दुकानों का चालान किए जाने की भी खबर है। 

बेवजह घर से बाहर निकलने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोग 

शासन के द्वारा घोषित किए गए लाकडाउन के बाद से ही लोगों को यह आभास होने लगा था कि खाकी का सितम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। शुक्रवार तक तो पुलिस ने कोई खास कार्रवाई नहीं की, लेकिन लाकडाउन खत्म होने के ठीक दो दिन पूर्व शनिवार को खाकी ने अपनी दबंगई दिखाई। सब्जी मंडी पहुंची पुलिस ने सब्जी की दुकान लगाए दुकानदारों के साथ न सिर्फ अभद्रता की बल्कि उनकी सब्जी उठाकर सड़क पर फेंक दी। सब्जी दुकानदार साहब-साहब करते रह गए। जिन दुकानदारों ने विरोध करने का प्रयास किया, उनको पुलिस ने लाठी दिखाकर चुप करा दिया। कई बार तो पुलिस ने लाठियां भांजने से भी गुरेज नहीं किया। कमोवेश यही स्थिति किराना आदि की दुकानें खोले दुकानदारों के साथ भी रही। जरूरी सेवाओं की दुकानों को भी खाकी ने अपनी दबंगई के बलबूते बंद करा दिया। जबकि शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि आवश्यक सेवाओं की दुकानों को कतई बंद नहीं कराया जाए। वहां पर मौजूद दुकानदार और ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग होनी चाहिए। इसके साथ ही दोनो मास्क लगाए हों। लाकडाउन के आखिरी दिनों में खाकी ने अपना रौब जिस तरह से दिखाया है वह लोगों की परेशानी का सबब बनकर रह गया है। 

मास्क न लगाने पर 95 लोगों का चालान, 12 पर मुकदमा 

बांदा। हरकत में आई पुलिस ने शनिवार को बाजार में बिना मास्क लगाए मिले 95 लोगों का चालान कर दिया। इसके साथ ही 95 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला। इसके साथ ही एक दर्जन लोगों पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों और बिना मास्क लगाए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए गिरफ्तार 

बांदा। लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर खाकी सख्त नजर आ रही है। बिना काम के बेवजह घूम रहे एक दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कई घंटे तक उन्हें एक स्थान पर बैठाए रखा। इसके बाद दोबारा बिना काम के घर से न निकलने की हिदायत देते हुए उन्हें छोड़ दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान बिना काम के अगर कोई बाहर निकला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 


No comments