Breaking News

डीएम ने दवा वितरण का लिया जायजा, बांटी किट

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे कोविड-19 के प्रति सजगता, संभावित रोगियों को चिन्हीकरण कर लक्षणयुक्त व्यक्तियों की जांच एवं आवश्यकतानुसार औषधि वितरण के कार्यों का विकासखंड मानिकपुर की ग्राम पंचायत चुरेह केशरूवा, जारोमाफी का भ्रमण कर जायजा लिया। घर घर जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी की। दवाओं का वितरण भी किया। कहा कि यह दवाएं कोरोना वायरस की

निरीक्षण करते डीएम।

दूसरी लहर के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है। यह अभियान एक सप्ताह का है। प्रति मरीज को एक पैकेट दिया जाएगा। जिसमें 10 दिन की दवा दी जा रही है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मानिकपुर संगम लाल, जारोमाफी ग्राम  प्रधान विपिन, आंगनवाड़ी कार्यकत्री शैलजा मिश्रा, संगिनी आभा, आशा राधा आदि मौजूद रहे।


No comments