Breaking News

अरछा बरेठी में 50 मरीजो को बांटी दवा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से गांव-गांव में चलाए गए कोरोना जागरूकता अभियान के तहत ग्राम अरछा बरेठी में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड परीक्षण टीम पहुंची। संभावित संदिग्ध मरीजों की जांच किया। इस दौरान 50 संदिग्ध रोगियों को दवा किट बांटे गए। सेक्टर मजिस्ट्रेट देवपाल अवर अभियंता, लेखपाल चंद्रेश पटेल, पत्रकार शंकर यादव की मौजूदगी में जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। परीक्षण कराने वालों में महेशी, गुडवा, सुबेदार, अयोध्या, चुनकावन, संतोष, राजकुमार, चंदन,

जांच करते चिकित्सक।

बब्बूराम, गुड़िया, चुंकी, गुड्डन, पूजा, धर्मपाल, चुन्नीलाल, श्यामपति आदि लोगों ने कोरोना की जांच कराई। संभावित लक्षण पाए जाने पर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय समझाए गये और सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा दवा किट बाकी गई। टीम में डॉ कौस्तुम सोनी, डॉ मोतीलाल, जागेश्वर, आशा शांति देवी, अमीन विद्यासागर पांडेय, समाजसेवी शंकर यादव  का सराहनीय योगदान रहा,। शिविर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार यादव के निर्देशानुसार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी डॉ श्याम किशोर के नेतृत्व में आयोजित किया गया।


No comments