Breaking News

कोरोना के 144 सक्रिय केस, 60 कंटेनमेंट जोन

डीएम ने इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेंटर की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में रविवार की रात इंटीग्रेटेड कोबिट कमांड सेंटर कलेक्ट्रेट में कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें डोर टू डोर सर्विलांस पर चर्चा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया की 139 टीमों ने 6645 घरों का सर्वे का कार्य किया है। जिसमें 119 मरीज सर्दी, जुखाम, बुखार के पाए गए। जिनके शत प्रतिशत सैंपल टेस्ट कराया गया। अब तक कुल 5157 मरीजों के सापेक्ष 5045 का सैंपल टेस्ट कराया जा चुका है। कोविड चिकित्सालयों की समीक्षा करते हुए यह पाया गया कि एमसीएच विंग खोह में 116 मरीज भर्ती हैं। नियमित रूप से उपचारित किया जा रहा है। रविवार को नौ पॉजिटिव केस मिले। जिन्हें खोह चिकित्सालय में स्थानांतरित किया गया।

समीक्षा करते डीएम।
955 सैंपल लिए गए तथा वर्तमान में जनपद में कुल सक्रिय केसों की संख्या 144 है। दो सौ कंटेनमेंट जोन हैं। जिसमें 140 को समाप्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सैंपल टेस्ट कराने में सहयोग करें तथा होम आइसोलेशन के सभी मरीजों का मोबाइल ऐप डाउनलोड कराया जाए। कोविड-19 के अंतर्गत सभी निर्देशों का पालन किया जाए। प्राइवेट चिकित्सक द्वारा भी मरीजों में सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह, अप्पर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, अपर उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


No comments