Breaking News

कानपुर:- खुशखबरी: कानपुर में आज से दौड़ने लगीं एसी इलेक्ट्रिक बसें,अहिरवां में सिटी बसों के चार्जिंग स्टेशन से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

कानपुर में प्रदूषण को कम करने की कवायद के तौर पर आज से शहर में एसी इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन शुरु हो गया है। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर अहिरवां में सिटी बसों के चार्जिंग स्टेशन से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहली बस में मंत्री कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी समेत एमएलसी अरुण पाठक यात्री बनकर निकले। 
कानपुर कार्यालय संवाददाता गौरव शुक्ला:- पहले चरण में दो रूटों पर 20 बसों को दौड़ाया जाएगा। एक रूट आईआईटी से चकेरी और दूसरा आईआईटी से जाजमऊ तक इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। 60 बसें शहर में आ चुकी हैं। नियमित संचालन होने के बाद बाकी के छह रूट बढ़ा दिए जाएंगे। 

न्यूनतम किराया 10 रुपये निर्धारित
सिटी बसों के किराया 1.76 रुपये प्रति किमी की दर से वसूला जाएगा। न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 25रुपये तय किया गया है। इलेक्ट्रिक बसें डेढ़ से दो घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाएंगी। एक बार फुल चार्ज होने के बाद बस 180 किलोमीटर तक चल सकेंगी। 

अभी इन दो रूटों पर चलेंगी 20 बसें
1.चकेरी मोड़ से आईआईटी 
ये होंगे स्टॉपेज -चकेरी, रामादेवी, पीएसी मोड़, पैराशूट, टाटमिल, जरीब चौकी, गोल चौराहा, रावतपुर, गुरुदेव, कल्याणपुर, आईआईटी

2. चकेरी, फूलबाग से आईआईटी, नानकारी
ये होंगे स्टॉपेज : चकेरी, रामादेवी, टाटमिल, घंटाघर, बड़ा चौराहा, लाल इमली, मोतीझील गेट, हैलट, गोल चौराहा, गुरुदेव, विश्वविद्यालय, आईआईटी, नानकारी

No comments