Breaking News

कानपुर में गरजे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने चुन्नीगंज स्थित जीआइसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक सौंपा और मकान की चाबी दी। किसानों को ट्रैक्टर सौंपा। उन्होंने कहा कि माफिया के मकान पर बुल्डोजर चल रहे हैं तो कुछ नेताओं को परेशानी हो रही है। पहले माफिया गरीबों के मकान पर बुल्डोजर चलाते थे। आज योगी जी माफिया के मकान पर बुल्डोजर चला रहे हैं। माफिया की जमीन पर गरीबों के मकान बनेंगे। पिहले उत्तर प्रदेश की पहचान नकल, अपहरण उद्योग, भ्रष्टाचार के रूप में थी, लेकिन जा विकास के नाम से उत्तर प्रदेश जाना जा रहा है। डिफेंस कारिडोर, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे समेत पांच एक्सप्रेस वे बन रहे हैं। जब हम कहते थे कि रामलला हम आएंगे , मंदिर वहीं बनाएंगे तो कुछ नेता हमारा मजाक उड़ाते हुए कहते थे कि लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। आज भव्य मंदिर बन रहा है तो वही नेता चुनाव के मौसम में खुद को रामभक्त बताने में जुट गए हैं।
कानपुर कार्यालय संवाददाता गौरव शुक्ला:- उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के खाद्यान्न को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोगुना कर दिया है। पहले उन्हें प्रति यूनिट पांच किलो मुफ्त राशन मिलता था जो अब 10 किलो कर दिया गया है। साथ में तेल, दाल और नमक भी दिया जा रहा है। केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की सरकार चल रही है। इस डबल इंजन की सरकार के प्रयास का ही नतीजा है कि कोरोना काल में 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक का पूंजी निवेश सूबे में हुआ है। बड़ी- औद्योगिक इकाइयां लग रही हैं। कोरोना काल में जो लोग नेता घरों में छिपे हुए थे उन्होंने दावा किया था कि भारत वैक्शीन नहीं बना सकता, लेकिन जब हमारे वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वैक्सीन बना लिया तो उन्होंने कहा कि वैक्सीन बीजेपी की है इसे न लगवाएं, लेकिन देश की सौ करोड़ जनता ने वैक्सीन लगवा लिया। हम सरकारी अस्पताल में कोरोना का इलाज, जांच हो रहा है। वैक्सीन लग रही है। निजी अस्पतालों में गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत मिल रहा है। यह सब हमारी सरकार ने किया है।

No comments