Breaking News

कानपुर :- कोहरा व धुंध छाने से ठिठुरन का अहसास, मौसम विभाग की चेतावनी और बढ़ेगी ठंड

कानपुर में सुबह से हो रही है बूंदा-बांदी , मौसम विभाग की चेतावनी और बढ़ेगी ठंड कानपुर में सुबह से आसमान में छाए बादल बरसने लगे हैं।
कानपुर कार्यालय संवाददाता गौरव शुक्ला:- पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान पर छाए बादल मंगलवार से और घने हो गए हैं मौसम विभाग की चेतावनी के बाद  आज सुबह से बूंदाबांदी के साथ बारिश हो रही है। सोमवार को न्यूनतम व अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई, लेकिन कोहरा व धुंध छाने से ठिठुरन का अहसास होता रहा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मंगलवार से अब कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। लिहाजा लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।

चंद्र शेखर आजाद (सीएसए) कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट बारिश और हिमपात हुआ है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। पंजाब के कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति देखी गई। पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड, ओडिशा व मेघालय के कुछ हिस्सों में भी मध्यम कोहरा छाया रहा। वहीं सोमवार को बादलों के कारण तापमान थोड़ा बढ़ा।

न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 22.4 डिग्री रहा। दिन में धूप तो खिली, लेकिन शीतलहर के कारण लोग परेशान रहे। अब अगले 24 घंटों में कानपुर मंडल समेत यूपी के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 29 दिसंबर के बाद देश के उत्तर-पश्चिम व आसपास के मध्य भाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। डा. पांडेय ने कहा कि किसानों को सलाह है कि वे फसलों में सिंचाई, निराई-गुड़ाई और खरपतवार व कीटनाशी दवाओं का छिड़काव रुककर करें।

No comments