Breaking News

टैंकरों व स्प्रे केमिकल मशीन से कराया सेनिटाइज

फतेहपुर, शमशाद खान । कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जहां लाकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है वहीं नगर पालिका परिषद द्वारा इसकी रोकथाम के अथक प्रयास किये जा रहे हैं। नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह के निर्देशन में सफाई प्रभारी मो0 हबीब के नेतृत्व में पालिका कर्मियों की टीम द्वारा लगातार सड़कों, गलियों व वार्डों का भ्रमण करके टैंकरों व स्प्रे केमिकल मशीन से सेनिटाइज कराने का काम किया जा रहा है। रविवार को भी पालिका की टीम ने शांतीनगर फायर ब्रिगेड के पास से ज्वालागंज चैराहा, बस स्टॉप जीटी रोड, नगर पालिका होते हुए आबूनगर चैकी, पंचमुखी मंदिर, ऊंची वाली मस्जिद, डाक बंगला व

टैंकर से सेनिटाइज कराते पालिका कर्मी।

पत्थरकांटा चैराहा से हनुमान मंदिर, मुराइनटोला पुलिया, चोला चैकी, पुराना पंजाब बैंक, पीलू तले चैराहा, लाला बाजार, मस्जिद अल आला, ऊंची वाली मस्जिद, चैगलिया, बाकरगंज, आर्य समाज, कोतवाली, चैक चैराहा तक सोडियम हाइपो ब्लीचिंग से छिड़काव कराया गया। इतना ही नहीं टीम के सदस्यों ने वार्डों में भ्रमण कर एन्टी लार्वा व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया। सफाई प्रभारी मो0 हबीब ने बताया कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में सभी को एकजुट होना होगा। इस वैश्विक बीमारी से बचने के लिए सभी को अपने स्तर से भी प्रयास करने होंगे। सभी को कोरोना महामारी से लड़ने व शासन की गाइडलाइन बताकर जागरूक करने का काम किया। इस मौके पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, कर्मचारी विजय कुमार, संजय ड्राइवर मौजूद रहे।


No comments