Breaking News

नेकी की दीवार में सहयोग का किया आवाहन

गरीबों को दिए जा रहे हैं गर्म कपड़े 

विद्यार्थी परिषद कर रहा है नेक काम 

बांदा, के एस दुबे । ठंड में ठिठुरते गरीबों को गर्म कपड़े और अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नेकी की दीवार का उद्घाटन पहली जनवरी को किया गया था। लोगों के सहयोग से गरीबों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों ने लोगों से सहयोग का आवाहन किया है। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से स्टूटेंड फार डेवलपमेंट आयाम के माध्यम से जिला संयोजक

गरीबों की मदद में लगे विद्यार्थी परिषद के सदस्य

एसएफडी सुरेंद्र त्रिवेदी, जिला सह संयोजक अनुराग सिंह के नेतृत्व नेकी की दीवार का उद्घाटन किया गया था। कहा गया कि पूरी दुनिया एक परिवार है, इस परिवार की यह दीवार है। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर कैंप लगाया गया है। दूसरे दिन शनिवार को भी समाज के लोगों से भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। इसके माध्यम से गरीबों में वस्त्र वितरण किए गए। विद्यार्थी परिषद ने समाज के लोगों से अपील की है कि सभी लोग घरों से निकलें और नेकी की दीवार में अपना सहयोग प्रदान करें। ताकि गरीब और असहाय लोगों की सहायता की जा सके। कैंप में दिव्यांशु मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, अभिलाष सिंह, अजय सिंह चैहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


No comments